Posted on Leave a comment

डाक विभाग के अधिकारियों ने उड़ाई पतंग, बच्चों ने लड़ाए पेच

Bhagalpur post office news
मकर संक्रांति पर सोमवार को डाक विभाग की ओर से सैंडिस कंपाउंड में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इसमें दर्जनों स्कूली बच्चों के अलावा युवाओं ने भाग लिया। डाक अधीक्षक ने बैलून उड़ाने के बाद पतंग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बच्चों ने पतंगबाजी का आनंद लिया और पेच लड़ाए। विभाग की ओर से पतंग, लटेर और धागा दिए गए। पतंग में मोदी के चित्र के साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश भी आसमां में लहरा रहा था। प्रमंडलीय डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि विभाग की पतंगबाजी के साथ-साथ डाक विभाग की सुकन्या समृद्धि योजना और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संदेश आम लोगों को दिया गया। इस अवसर पर सैंडिस कंपाउंड से जागरूकता रैली निकाली गई जो कचहरी चौक होते हुए प्रधान डाकघर पहुंची। मौके पर डाक अधीक्षक एके सिंह, प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर सुनील कुमार सुमन, डाकघर सहायक अनिल कुमार, डाक निरीक्षक केन्द्रीय जेसी राय, डाक निरीक्षक नवगछिया संजीव चौधरी, एमबी कलाम, संजय सिंह, लल्लू तिवारी, अजय आजाद सहित मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *