Posted on Leave a comment

केंद्रीय कर्मियों को सरकार की चेतावनी,अगर 13 मार्च को हड़ताल पर गए तो भुगतने होंगे परिणाम

Image result for strike
नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को चेताया है कि अगर वे नई पेंशन नीति के खिलाफ 13 मार्च को हड़ताल पर गए तो परिणाम भुगतने होंगे। कार्मिक मंत्रालय ने जारी निर्देश में कहा, यह जानकारी में लाया गया है कि नेशनल ज्वाइंट काउंसिल आफ एक्शन (एनजेसीए) ने 13 मार्च को नई पेंशन नीति के विरोध में जंतर-मंतर समेत पूरे देश में धरना-प्रदर्शन का आह्वान किया है।
मौजूदा नियम के अनुसार सरकारी सेवकों के लिए हड़ताल, सामूहिक आकस्मिक अवकाश, कार्य धीमा करना तथा हड़ताल और प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों को उकसाना प्रतिबंधित है। निर्देश के अनुसार, ‘अगर कोई कर्मचारी किसी भी तरह हड़ताल में शामिल होता है तो उसे परिणाम भुगतने होंगे। वेतन में कटौती के साथ-साथ उस पर समुचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।’
इसमें कहा गया है कि प्रस्तावित हड़ताल के दिन के लिए अधिकारी अपने अधीन आने वाले कर्मचारियों को किसी प्रकार का अवकाश न प्रदान करें। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि अगर कोई कर्मचारी दफ्तर आना चाहता है तो उसे किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
Source :- Jagran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *