महिला वकील ने डाककर्मी को मारा थप्पड़ – प्रयागराज में डाककर्मी हड़ताल पर

0

सोमवार को डाकघरों में कार्य बहिष्कार है। 2 दिन पहले कचहरी डाकघर में महिला वकील ने काउंटर पर तैनात कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद हंगामा हो गया। दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज की है। डाकघर में काम करने वाले कर्मचारी का नाम सज्जन कुमार है।

जनपद न्यायालय में प्रैक्टिस कर रही वकील अंकिता शर्मा और उनके पति प्रशांत शर्मा कचहरी डाकघर में कोई कागज रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंची थीं। रजिस्ट्री काउंटर पर मौजूद डाक कर्मचारी सज्जन कुमार उपलब्ध थे। डाककर्मियों का कहना है कि महिला वकील काउंटर पर जल्दी करने की बात कह रहीं थी। वह काउंटर से सीधे अंदर पहुंच गईं और कर्मचारी सज्जन कुमार से विवाद हो गया।


देखते ही देखते महिला वकील ने कर्मचारी के मुंह पर दो-तीन थप्पड़ मार दिया। वहां मौजूद स्टाफ बीच बचाव करने लगे। सुरक्षाकर्मी भी पहुंचकर उन्हें बाहर निकलने के लिए कहा तो वकील सुरक्षाकर्मी से हाथापाई करने लगे। लोग वहां वीडियो बनाते रहे। डाककर्मियों का कहना है कि महिला वकील ने कई और वकीलों को बुला लिया इसके बाद बवाल और आगे बढ़ गया। डाककर्मी माहौल खराब होते देख वहां से हट गए। वकीलों ने वहां खड़े दो डाककर्मियों को ही पीट दिया।

आक्रोशित कर्मचारी आज सुबह से ही प्रधान डाकघर में जुट गए। नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार किया गया। मुख्य गेट पर ताला बंद करते हुए प्रदर्शन किया। पिटाई करने वाले वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यहां आने वाले लोग लौट जा रहे हैं। जिन्हें पासपोर्ट बनवाने के लिए आज का समय दिया गया था, वह भी लौट गए। आधार कार्ड बनाने, रजिस्ट्री, लेनदेन सभी काम बाधित हो गया है।

वहीं दूसरी ओर जनपद न्यायालय के अधिवक्ता भी सोमवार को कार्य बहिष्कार पर रहे। अधिवक्ताओं का कहना है कि डाककर्मियों ने महिला अधिवक्ता के अभद्रता किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 4.9 / 5. Vote count: 1435

No votes so far! Be the first to rate this post.

Source Dainik Bhaskar
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!