Post office near me – कैसे जाने अपने नजदीकी डाकघर के बारे में ?

दोस्तों आज हम Postal Blog में बात करेंगे कि हम post office near me यानी अपने नजदीकी डाकघर के बारे में अपने मोबाइल से कैसे जान सकते हैं। 

मान लो कि हम कहीं बाहर गए हुए हैं और हमें डाकघर से कोई स्पीड पोस्ट भेजना हो या डाकघर से सम्बंधित कोई भी कार्य हो तो इस अवस्था में हमें पता नहीं होता कि हमारे नजदीकी डाकघर कौनसा हैं और हम post office near me या अपने सबसे नजदीक डाकघर को कैसे ढूंढेंगे ? post office near me देखने के कई तरीके हैं और आज हम इन्ही तरीकों के ऊपर बात करेंगे। तो आइये शुरू करते हैं।

  1. भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा – दोस्तों ये तरीका सबसे आसान है , इसमें आपको केवल डाक विभाग की वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर जाना है और वहां पर जो पेज खुलेगा वहां मांगी गयी सभी जानकारी भरनी हैं और सबमिट कर देना है। इसके बाद आपको आपके nearest post office की जानकारी मोबाइल नंबर समेत मिल जाएगी।

    post office near me
    Screen Shot of official Website of IndiaPost
  2. Pincode world Mobile App द्वारा –

    दोस्तों अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा Nearest Post office के बारे में जानना चाहते हो तो आप Google Play Store पर जाकर Mobile App डाउनलोड कर सकते हो और नजदीकी डाकघर के बारे में जान सकते हो। इस को इस https://play.google.com/store/apps/details?id=com.justwebsite_info.Pincode_World लिंक द्वारा भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा आप Pincode World की Website pincode.world पर जाकर भी अपने nearest post office को देख सकते हैं। 

    post office near me
    Screenshot of Pincode World App

    3.  Google Search के द्वारा – दोस्तों ये भी एक आसान तरीका है। गूगल जोकि एक बहुत बड़ा Search Engine है और इसपर आप कुछ भी डालकर खोज सकते हैं। यह आपकी location के आधार पर भी काम करता है तो अगर आप इसमें डालेंगे तो आपको यह आपकी के अनुसार आपके सभी नजदीकी डाकघर को दिखा देगा ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!