Budget 2020 – Main Point Hindi

0
बजट में बड़ा ऐलान, 5 लाख तक आय टैक्स फ्री
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में मोदी सरकार 2 का दूसरा बजट पेश किया। बजट से जुड़ी हर जानकारी… 
– इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया। 
– 5 लाख तक टैक्स फ्री, 5 लाख से 7.5 लाख तक की आय पर 10 प्रतिशत टैक्स लगेगा। 
– 7.5 लाख से 10 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
– 10 लाख से 12.5 लाख तक की आय पर 20 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
– 12.5 लाख से 15 लाख तक की आय पर 25 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
– 15 लाख से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
– 10% आर्थिक विकास लक्ष्य हासिल करने का लक्ष्‍य। 
– सरकार की कमाई 22.46 लाख करोड़।
– 27 लाख करोड़ से बढ़कर 30 लाख करोड़ रुपए हुआ बजट।  
– वित्तीय घाटा 3.8% रहने का अनुमान। 
– करदाताओं का सरकार हमेशा ध्यान रखेगी। 
– जरूरत के मुताबिक जटिल कानूनों में बदलाव करेंगे। टैक्स से जुड़े कानूनों की समीक्षा हो रही है। 
– टैक्सपैयर्स को परेशानी से बचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध। 
– बेहतर कारोबारी माहौल के लिए सरकार प्रतिबद्ध। 
– 10 सरकारी बैंकों को 4 में बदलेंगे।
– बैंकों में डिपॉजिट पर 5 लाख की गारंटी। पहले 1 लाख करोड़ की गारंटी मिलती थी।
– IDBI बैंक में सरकारी हिस्सा धीरे-धीरे बेचा जाएगा। 
– सिडबी बैंक के लिए एक्सिम बैंक 1000 करोड़ की स्कीम लाएगी। 
– कॉर्पोरेट बांड में FPI का हिस्सा बढ़ाकर 15% किया गया। 
– LIC का IPO लाया जाएगा। सरकार LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी। 
– नेशनल रिक्रूटमेंट इस्टीट्यूट बनाएंगे। 
– सभी नॉन गजटेड पदों के लिए एक ही परीक्षा। 
– पोषण संबंधी कार्यक्रमों के लिए 2020-21 के बजट में 35,600 करोड़ रुपए आवंटित किए गए। 
– 30757 करोड़ रुपए जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए।  
– 2020 में भारत G20 की मेजबानी करेगा। 
– उड़ान योजना को बढ़ावा देने के लिए 100 और हवाई अड्डों का विकास किया जाएगा।
– क्वांटम तकनीक एवं एप्लीकेशन पर पांच वर्ष में 8000 करोड़ रुपये व्यय करने का प्रस्ताव।
– पीएम किसान के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ा जाएगा : सीतारमण
– सरकार लोगों की खुशहाली चाहती है। 
– राष्‍ट्रीय सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता। 
– स्वच्छ, भ्रष्‍टाचार मुक्त गवर्नेंस के लिए प्रतिबद्ध। 
– हर नागरिक का सरकार पर भरोसा, युवा, महिला, किसान सबको सरकार पर भरोसा। 
– सिनियर सिटीजन से जुड़ी योजनाओं के लिए 95 हजार करोड़। 
– पिछड़े और आदिवासियों के लिए 85 हजार करोड़।  
– अजजा के लिए 53 हजार करोड़ रुपए आवंटित। 
– नेशनल हैरिटेज को बचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। 
– इंडियन स्कूल ऑफ हैरिटेज की स्थापना करेंगे। 
– 5 पुरातत्व केंद्रों को विकसित किया जाएगा। 
– शिवसागर, हस्तिनापुर, धौलगिरी, राखीगढ़ी को विकसित करेंगे।
– 4 म्यूजियमों का जिर्णोद्धार करेंगे। 
– रांची में ट्राइबल म्यूजियम बनाया जाएगा।
– युवाओं के लिए ‘निवेश मंजूरी प्रकोष्ठ’ बनाया जाएगा जो नया उद्यम शुरू करने के लिए उन्हें हर तरह की मदद करेगा।
– उद्योग एवं व्यापार के विकास के लिए ऑनलाइन कृषि मंडी ‘ई-नाम’ और सरकारी खरीद पोर्टल ‘जेम’ के लिए 2020-21 में 27,300 करोड़ रुपए आवंटित।
– तेल की खोज के लिए निजी कंपनियों को प्रोत्साहन। 
– प्राइवेट सेक्टर की मदद से डेटा सेंटर पार्क बनाएंगे। 
– 1 लाख ग्राम पंचायतों को भारत नेट कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा। इसके लिए 6000 करोड़ का आवंटन। 
– नए स्टार्टअप के लिए फंडिंग करेगी सरकार। 
– मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड ट्रेन का काम आगे बढ़ाया जाएगा। बेंगलुरू उप-नगरीय रेलगाड़ी परियोजना में केंद्र सरकार 20 प्रतिशत शेयर पूंजी लगाएगी।
– तेजस जैसी ट्रेन PPP मॉडल पर चलाएंगे। 
– PPP मॉडल पर 150 नई ट्रेनों का प्रस्ताव। 
– 550 स्टेशनों पर वाईफाई शुरू करने का ऐलान। 
– 27000 किमी रेल लाइन का विद्युतिकरण हुआ।
– रेलवे ट्रेक के साथ सोलर पॉवर प्लांट भी लगाएंगे।  
– नदियों से जुड़े शहरों का विकास करेंगे। इन शहरों में विकास के लिए अर्थ गंगा योजना। 
– दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे 2023 तक पूरा होगा। 
– अगले 5 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ खर्च। 
– नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी लाएगी सरकार। 
– वर्ष 2020-21 में 11,500 करोड़ रुपए हर घर जल योजना के लिए दिए जाएंगे।
– देश में 5 नए स्मार्ट सिटी बनाए जाएंगे। 
– नेशनल टेक्सटाइल मिशन को मंजूरी। 
– भारत के युवा नौकरी के अवसर पैदा करना चाहते हैं।
– नेशनल मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग स्कीम का ऐलान।
– हाई इंशोरेंस के लिए निर्भीक योजना को मंजूरी। 
–  नाबार्ड पुनर्वित्त योजना का विस्तार किया जाएगा, 2020-21 के लिये 15 लाख करोड़ रुपये के कृषि ऋण का लक्ष्य
–  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान एक शेर पढ़ा;
‘हमारा वतन खिलते शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल झील में खिलते कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन-दुनिया का सबसे प्यारा वतन।’
– नई शिक्षा नीति का ऐलान जल्द। 
– बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं के नतीजे उम्मीद से बेहतर, शिक्षा में लड़कियों की भागीदारी दुनिया में सबसे ज्यादा बढ़ी। 
– डिप्लोमा के लिए मार्च 2021 तक 150 नए संस्थान। 
– एजुकेशन सेक्टर के लिए FDI लाया जाएगा। 
– राष्‍ट्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी और फारेंसिकी यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव। 
– 3000 स्किल डेवलपमेंट सेंटर। कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपए आवंटित।  
– 99300 करोड़ शिक्षा क्षेत्र पर खर्च होंगे। 
– PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खुलेंगे।  
– रोजगार देने वाली शिक्षा पर जोर। 
– गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री कार्यक्रम। 
– स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत। 
– टीयर 2 और टीयर 3 शहरों में अस्पताल खुलेंगे। 
– 2024 तक देश के सभी जिलों में जन औषधि केंद्र। 
– मिशन इंद्रदनुष का विस्तार, 12 बिमारियों का कवरेज। 
– टीबी हारेगा, देश जीतेगा योजना की शुरुआत। 
– सागर किसान योजना की शुरुआत। 
– पीएम जनआरोग्य योजना से 29 हजार अस्पताल जुड़े। 
– स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 69 हजार करोड़ का फंड। 
– स्वच्छ भारत मिशन के लिए 12300 करोड़ का आवंटन। 
– जिला अस्पतालों में अब मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना भी बनाई जाएगी. 
– लोकल बॉडी में काम करने के लिए युवा इंजीनियर्स को इंटर्नशिप की सुविधा दी जाएगी। 
– उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार काम कर रही है, दुनिया के छात्रों को भारत में पढ़ने के लिए सुविधाएं दी जाएंगी।
– भारत के छात्रों को भी एशिया, अफ्रीका के देशों में भेजा जाएगा। 
– डॉक्टरों के लिए एक ब्रिज प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, ताकि प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को प्रोफेशनल बातों के बारे में सिखाया जा सके
– किसानों के लिए 16 सूत्रीय प्लान।
– अंतरराष्‍ट्रीय रूट पर कृषि उड़ान शुरू करने का ऐलान। 
– किसानों के लिए वेयर हाउस बनाएगी सरकार। 
– किसान रेल चलाएगी मोदी सरकार। 
– 2025 तक दूध उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य। 
– किसानों के लिए कुसुम योजना। 20 लाख किसानों को मिलेगा सोलर पंप। 
– अन्नदाता को ऊजा दाता बनाएगी सरकार।
– पानी की कमी वाले 16 जिलों में विशेष प्लान। 
– कृषि उड़ान योजना की भी शुरुआत करेंगे। 
– दूध, मांस, मछली के लिए किसान रेल योजना, खराब नहीं पदार्थ। 
– इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम को बढ़ावा देंगे। 
– बजट का फोकस गांव, गरीब और किसान। 
– बजट पेश होते ही शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 100 पाइंट ऊपर। 
– अप्रैल में आएगा GST का आसान वर्जन। इससे छोटे व्यापारियों को आसानी होगी।
– हम देश की उम्मीदों पर खरे उतरना चाहते हैं। 
– हमारा वतन डल झील में तैरते कमल जैसा है भारत। 
– निमला सीतारमण ने कश्मीरी में पढ़ी कविता।  
– हम अर्थव्यवस्था को रफ्तार देना चाहते हैं। 
– शिक्षा, स्वास्थ्य पर हमारा जोर। 
– बजट में 3 चीजों का खास ध्यान रखा गया। 
– 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य। 
– 6.11 करोड़ किसानों के लिए बीमा योजना।
– पीएम किसान योजना से किसानों को लाभ। 
– मछली पालन पर भी ध्यान देने की जरूरत। 
– हम देश की उम्मीदों पर खरे उतरना चाहते हैं। 
– हमारा वतन डल झील में तैरते कमल जैसा है भारत। 
– निमला सीतारमण ने कश्मीरी में पढ़ी कविता।  
– हम अर्थव्यवस्था को रफ्तार देना चाहते हैं। 
– GST लागू होने के बाद दूसरे कई तरह के करों में कमी। 
– धीरे धीरे GST की दरों में स्थिरता आ रही है।
– इनोवेशन की दिशा में सरकार ने काम किया। 
– कर्ज घटाने की दिशा में काम किया। 
– देश में सभी लोगों को सस्ता घर मुहैया कराएंगे। 
– हमारी सरकार ने महंगाई दर पर काबू पाया। 
– बजट में गरीब तबके का ध्यान।
– 284 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया। 
– सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारा मंत्र। 
– अरुण जेटली जीएसटी के शिल्पकार। 
– जीएसटी की वजह से इंस्पेक्टर राज को खत्म किया है 
– देश हमारी आर्थिक नीति पर भरोसा करे।
– हमने 60 लाख नए करदाताओं को जोड़ा। 
– हमने इंस्पेक्टर राज खत्म कर दिया। 
– बजट देश की उम्मीदों को पूरा करने वाला। 
– GST लागू करना ऐतिहासिक फैसला। 
– युवाओं को रोजगार देने की कोशिश करेंगे। 
– देश की जनता ने हमें विकास के लिए चुना है।
– लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की सरकार को बहुमत मिला।
– 2019 के चुनाव नतीजे हमारी नीतियों पर मिले जनादेश हैं। 
– हमने देश के लिए सबकुछ स‍मर्पित कर दिया।
– जीएसटी देश के लिए ऐतिहासिक कदम।
– समुचित विकास के लिए हमने काम किए हैं।
– इच्छा, आकांक्षा को पूरा करने वाला बजट। 
– वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश किया बजट।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!