पीएलआई/आरपीएलआई के लाभ Benefits of PLI / RPLI KE LABH

0

पीएलआई/आरपीएलआई के लाभ

पीएलआई आज भारतीय जीवन बीमा बाजार में एकमात्र बीमाकर्ता है जो बाजार में किसी भी उत्पाद के लिए कम प्रीमियम के साथ उच्च प्रतिफल (बोनस) देता है।
benefits of PLI

एक पीएलआई/आरपीएलआई पॉलिसी धारक निम्न सुविधाएं एवं लाभ भी प्राप्त कर सकता है: –
  • नामांकन में बदलाव
  • बीमाकर्ता भारत के राष्ट्रपति की ओर से अंचल के प्रमुखों के समक्ष अपनी पॉलिसी बंधक रखकर ऋण ले सकता है, बशर्ते पॉलिसी ने बन्दोबस्ती सुरक्षा के मामले में 3 वर्ष तथा सम्पूर्ण जीवन सुरक्षा के मामले में 4 वर्ष पूरा कर लिया है। समनुदेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।
  • ऋण लेने के लिए किसी भी वित्तीय संस्थान को पॉलिसी का समनुदेशन
  • किसी के निरस्त पॉलिसी का पुनर्चलन। 6 अदत्त प्रेमियमों के बाद पॉलिसी तब निरस्त हो जाती है, अगर वह 3 वर्ष से कम समय तक चली है तथा 12 अदत्त प्रेमियमों के बाद पॉलिसी तब निरस्त हो जाती है अगर यह 3 से अधिक वर्षों तक चली है।
  • मूल पॉलिसी बॉण्ड के खो जाने, जल जाने या फटा/विकृत होने के मामले में अनुलिपि पॉलिसी बॉन्ड जारी।
  • नियमों के मुताबिक कम बीमित राशि या कम अवधि के साथ सम्पूर्ण जीवन सुरक्षा-ग्राम सुरक्षा से बन्दोबस्ती सुरक्षा–ग्राम संतोष तथा बन्दोबस्ती सुरक्षा–ग्राम संतोष से अन्य बन्दोबस्ती सुरक्षा–ग्राम संतोष में रूपांतरण।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!