डाकघर के बचत खाते के बारे में संक्षिप्त जानकारी

0
Image result for savings bank post officeभारतीय नागरिक (बालिग या नाबालिग) डाकघर में बचत खाता खोल सकता है।  इसके लिए आपको अपनी दो फोटो, पहचान प्रमाणपत्र (ID Prood) व पते के प्रमाणपत्र (Adress Proof) के साथ आवेदन करना होता है।

 पहचान प्रमाणपत्र और पते के प्रमाणपत्र के रूप में मान्य दस्तावेजों की सूची भी हमने आगे पैरा में दे दी है। बचत खाता खुलवाने के लिए किसी अन्य खाताधारक की ओर से परिचय दिया जाना (introduction) भी अनिवार्य है।

संयुक्त खाता भी खुलवा सकते हैं

दो या तीन लोग मिलकर संयुक्त खाता (joint account)  भी खोल सकते हैं। पहले से अगर कोई एकल अकाउंट (single account) है तो उसे भी कभी भी joint account के रूप में बदलवाया जा सकता है। संयुक्त खाता खुलवाने पर सभी खातधारकों के दो-दो फोटो और पहचान व पता संबंधी दस्तावेज जमा करने होंगे।

अपने हस्ताक्षर से ही प्रमाणित करें दस्तावेज

खाता खुलवाने के लिए जमा होने वाले सभी दस्तावेजों को आवेदक खुद अपने हस्ताक्षर से प्रमा​णित (self attested) करेगा। आवेदक अगर निरक्षर (illiterate) है तो गजटेड अ​अधिकारी/सरपंच/पोस्ट मास्टर या ग्राम डाकसेवक डिलिवरी एजेंट से भी उन्हें प्रमाणित कराया जा सकता है।

न्यूनतम 20 रुपए में खुलवा सकते हैं खाता
Account Can Be Opened With Rs 20

कोई भी व्यक्ति सिर्फ 20 रुपए मेें यह account खोल सकता है। इसमें पैसा कभी भी जमा (deposit) किया और निकाला (withdraw) जा सकता है।अगर chequebook लेना चाहते हैं तो कम से कम 500 रुपए से account खोलना होगा। अगर पहले से account खुला है तो भी उसमेें 500 रुपए जमा करके cheque book जारी करा सकते हैं।

पहचान पत्र के रूप में मान्य दस्तावेज
Documents Valid As Identity Proof

निम्नलिखित में से कोई एक
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • फोटोयुक्त राशनकार्ड
  • पासपोर्ट Passport
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • केंद्र या राज्य सरकार की ओर से जारी पहचानपत्र
  • बीपीएल कार्ड, मनरेगा जॉबकॉर्ड,
  • मान्यता प्राप्त University/ Education Board/College/School से जारी पहचानपत्र

पता/निवास प्रमाण के लिए मान्य दस्तावेज
Documents Valid As Adress Proof

  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • फोटोयुक्त राशनकार्ड
  • पासपोर्ट | Passport
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बैंक या पोस्ट आॅफिस अकाउंट की पासबुक
  • बिजली का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • टेलीफोन का बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • प्रतिष्ठित कंपनी या संस्थान की सेलरी स्लिप (पतायुक्त)
  • किसी मान्य प्राधिकारी/Postman/ Gram Dak Sewak Delivery Agent/ Branch Postmaster की ओर से जारी प्रमाणपत्र

खाते में कम से कम 50 रुपए बैलेंस अनिवार्य
Minimum Required Balance is Rs 50

अगर आप cheque  जारी करने की सुविधा नहीं लेते हैं तो आपके account मेें कम से कम 50 रुपए balance होना अनिवार्य हैं। चेक की सुविधा लेने के लिए account  में कम कम 500 रुपए (minimum balance) रहना चाहिए। यहां minimum balance तिमाही बैलेंस का औसत (average) होता है।

तीन साल तक लेन-देन न होने पर बंद हो जाएगा खाता

अपना बचत खाता चालू (active) रखने के लिए तीन साल में कम से कम एक transaction होना जरूरी है। यानी कि कम से का एक बार इसमें पैसा deposit करना या निकालना अनिवार्य है। अगर लगातार 3 साल तक कोई लेन—देन (Transaction) नहीं होता है तो आपका बचत खाता, निष्क्रिय खाता (silent account) की श्रेणी में डाल दिया जाएगा।
इसे दोबारा से चालू कराने के लिए आपको पोस्ट आॅफिस की शाखा में, Application देना पड़ेगा। अगर ऐसे खाते में निर्धारित न्यूनतम राशि से कम पैसा होगा, तो 20 रुपए service charge के रूप में काट लिए जाएंगे।

एटीएम कार्ड भी मिलता है
ATM Card Also Issued

बैंकों की तरह ही डाकघर बचत खाते के लिए भी आपको ATM Card मिलता है। इन्हें डाकघर के ATM या अन्य बैंकों के ATM से पैसा निकालने में प्रयोग किया जा सकता है।
  • फिलहाल (1 अप्रैल 2018) एटीएम कार्ड से 1 बार में 10 हजार और एक दिन में 25 हजार रुपए तक निकालने की छूट है।
  • Metro Cities में इस कार्ड से डाकघर के एटीएम से महीने में 5 बार और अन्य बैंकों के एटीएम से 3 बार लेन-देन पर कोई चार्ज नहीं लगता।
  • Non Metro Cities में अन्य बैंकों के एटीएम से भी 5 बार बिना किसी चार्ज के लेन-देन किया जा सकता है। लेन-देन की अधिकतम सीमा पार करने के बाद हर ट्रांजेक्शन के लिए 20 रुपए चार्ज (GST​ अलग से) कटेगा।
ध्यान दें: कुल लेन-देन (Transactions) की संख्या गिनने में वित्तीय लेन-देन (Financial Transactions) और गैर वित्तीय लेनेदन (Non Financial Transactions) दोनों शामिल किए जाते हैं।

किसी भी शाखा में जमा करें व निकालें पैसा
Deposits And withdrawals Anywhere

डाकघर की सभी मुख्य शाखाओं को Core Banking Systems से जोड दिया गया है। यानी कि आप देश में कहीं भी डाकघर (अगर वहां कोर बैंकिंग सुविधा है तो) से अपने अकाउंट का संचालन कर सकते हैं। पैसा जमा करने और निकालने (Deposits and withdrawals) दोनों तरह की सुविधाएं इसमें मिलती हैं।

SEE ALSO : –Post Office Fixed Deposit (FD) Account: How It Works, Interest Rates, Tax Benefits, Other Details

जमा पर ब्याज और टैक्स छूट
Interest Rate And Tax Benefit

Post Office Saving Account में जमा रकम पर आपको 4 प्रतिशत सालाना की दर से  ब्याज (Interest) मिलती है। यह ब्याज दर व्यक्तिगत (individual) और संयुक्त (joint) दोनों तरह के accounts पर लागू होती है।
Post Office Saving Account से मिलने वाली ₹10,000 तक की ब्याज पर टैक्स नहीं लगता है। इससे ज्यादा जो भी अतिरिक्त ब्याज होगी़, उस पर आपके Tax Slab के हिसाब से Tax लगेगा।

बच्चों का भी अकाउंट खुलवा सकते हैं?
Account can be Opened For Minors

आप अपने बच्चों के नाम भी Post Office Saving Account खुलवा सकते हैं। बच्चों का अकाउंट खुलवाने के मामले में दो तरह के नियम लागू हैं।

10 साल से कम उम्र के बच्चे का बचत खाता

अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो  Post Office Saving Account  उसके नाम पर, उसके माता-पिता या अभिभावक (Guardian) की ओर से खोला जा सकता है। बच्चे के 10 वर्ष तक का होने तक Account खोलने और उसके संचालन (Operation) का अधिकार Guardian के पास ही रहेगा। बच्चा जब 10 साल का हो जाएगा, तो वह खुद Account संचालन का अधिकार प्राप्त कर सकता है। लेकिन, इसके लिए उसे Post Office में आवेदन करना होगा।

10 साल या इससे ज्यादा उम्र के बच्चे का बचत खाता

10 साल या इससे ज्यादा उम्र (Age) का बच्चा अपने नाम पर खुद भी Post Office Saving Account खुलवा सकता है और उसका संचालन भी कर सकता है। लेकिन अगर उसे Account  के संचालन में समस्या हो सकती है तो उसके नाम पर भी माता-पिता या अभिभावक की ओर से Account खोला जा सकता है। बालिग (18 वर्ष का) होने पर उसे Account संचालन के अधिकार मिल जाएंगे। इसके लिए भी उसे Account सिर्फ अपने नाम कराने के लिए Post Office में आवेदन करना होगा।

नॉमिनी बनाने की भी सुविधा
Nomination facility Available

सामान्य बैंक अकाउंट की तरह ही Post Office saving Account के साथ भी आपको अपने खाते का नॉमिनी (Nominee) बनाने की सुविधा मिलती है। शुरू में अगर तय न हो तो बाद में कभी भी आप अकाउंट में Nominee का नाम चढ़वा सकते हैं। Nominee दरअसल वह व्यक्ति होता है, जिसे खाताधारक (Account Holder) की मृत्यु होने पर, account में जमा रकम पाने का अधिकार होता है।
Nominee की ओर से जमा रकम पाने के लिए अपने दावा पत्र claim के साथ खाताधारक के मृत्यु प्रमाणपत्र death certificate की कॉपी भी जमा करना अनिवार्य है।

वारिस के पहले होता है नॉमिनी का अधिकार

यहां एक चीज स्पष्ट करना चाहूंगा। बैंक या पोस्ट आॅफिस के किसी खाताधारक की मौत होने पर, उसमें जमा रकम पर अधिकार उसके Nominee या कानूनी उत्तरा​धिकारी/ वारिस (legal heir) का होता है। लेकिन, अगर Nominee का नाम Account में दर्ज है तो पहला अधिकार Nominee का ही होगा।  Nominee को मिलने वाली रकम में किसी वारिस की ओर से हिस्से का दावा भी नहीं किया जा सकता।
अगर Nominee का नाम दर्ज नहीं है तो कानूनी रूप से वारिस व्यक्ति उस रकम का अधिकारी होगा। वारिस के मामले में प्रमाणों के हिसाब से संख्या एक से अधिक भी हो सकती है।

वारिस के मामले में पैसा पाने के नियम

अगर अकाउंट में जमा रकम 1 लाख रुपए तक है तो किसी एक कानूनी उत्तराधिकारी को पैसा देने को प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन, इसके लिए भी Claim करते वक्त खाताधारक का death certificate और सभी कानूनन वारिसों का सहमतिपत्र (consent statement) देना अनिवार्य है।
अगर रकम 1 लाख रुपए से अधिक है तो फिर कानूनी प्रमाणों (legal evidence) के हिसाब से ही पैसे का बंटवारा होगा। खाताधारक की वसीयत (will) या उत्तराधिकार प्रमाणपत्र (succession certificate) में दर्ज तथ्यों के आधार पर।


How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!