दिवाली पर शॉपिंग करते हुए इन 15 बातों का रखें ध्यान वरना जेब हो सकती है खाली!

0

त्योहारी सीजन में हम सभी शॉपिंग करते हैं. बीते कुछ सालों में ऑनलाइन खरीददारी का भी चलन बढ़ा है. इस त्योहारी मौसम में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अलर्ट रहें और किसी भी अनहोनी से बचें. डिजिटल होते भारत में हालिया दिनों में ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ी हैं इसलिए खरीददारी करते हुए सतर्क रहें. आइये जानते हैं कुछ तरीके जिससे आप सुरक्षित तरीके से खरीददारी कर सकते हैं.
  1. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखने के लिए एंटी वायरस सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें.
  2. मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें. स्पेशल करैक्टर्स आपके पासवर्ड को मजबूत बनाते हैं.
  3. किसी अनजान यूजर से मिलने वाले ई-मेल और अटैचमेंट को न खोलें.
  4. अपने पासवर्ड को कभी-किसी से न साझा करें.
  5. सावर्जनिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें.
  6. कैफे या पब्लिक कंप्यूटर के इस्तेमाल से बचें.
  7. कम से कम जानकारी साझा करें.
  8. हरेक लेनदेन के लिए SMS सर्विस अलर्ट की सुविधा का इस्तेमाल करें.
  9. लेनदेन पर्ची को एटीएम रूम या कहीं भी न फेंके क्योंकि उसमें लेनदेन की जानकारी होती है.
  10. ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त ध्यान रखें कि वेबसाइट सुरक्षित हो यानी https से शुरू होता हो.
  11. वेबसाइट की डिजिटल सर्टिफिकेट की जांच करें.
  12. कार्ड खोने या चोरी होने पर उसे तत्काल संबंधित बैंक की मदद लेकर ब्लॉक करा दें.
  13. शॉपिंग करते हुए वेबसाइट पर दिए गए नियमों और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े.
  14. नियमित तौर पर आप अपने कार्ड स्टेटमेंट को देखें और यदि कोई गलत ट्रांजेक्शन लगे तो उसे रिपोर्ट करें.
  15. प्रोडक्ट को आर्डर करते हुए कैशऑन डिलीविरी ऑप्शन का चयन करें.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!